भगवान झूलेलाल की चंदरात पर भक्ति में डूबे श्रद्धालु- निकाली शोभा यात्रा
खतौली। भगवान वरुण देवता के अवतार भगवान झूलेलाल की चंदरात धूमधाम के साथ मनाई गई। भगवान के अटूट लंगर के बाद निकाली गई शोभा यात्रा में श्रद्धालु भगवान झूलेलाल की भक्ति में सराबोर होकर झूमते गाते गंग नहर पर पहुंचे।
मंगलवार को शहर के पुराने जीटी रोड पर ग्राम भैंसी में स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर पर वरुण देवता के अवतार भगवान झूलेलाल की चंदरात धूमधाम के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत परम पूज्य गुरु सुभाष चंद्र ठक्कर एवं गुरु मां सविता ठक्कर के सानिध्य में 5 अगस्त को माता की चौकी से आरंभ हुई। चौकी के समापन पर मंगलवार को मंदिर परिसर में प्रातः कालीन बेला में विद्वान पंडितों द्वारा हवन यज्ञ संपन्न कराया गया। तत्पश्चात हुए संकीर्तन में झूलेलाल की भक्ति से जुड़े भजनों का गायन करते हुए श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबाया गया।
तत्पश्चात हुए भंडारे के बाद भगवान की पावन ज्योति की शोभा यात्रा निकाली गई जो सतगुरु झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों के साथ शहर के किनारे से होकर बहने वाली गंग नहर पर पहुंची, जहां कार्यक्रम का समापन करते हुए मां गंगा और भगवान झूलेलाल की आरती उतारी गई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में गुरु सुभाष चंद्र ठक्कर, गुरु मां सविता ठक्कर, सुमित ठक्कर, रोहित ठक्कर, युवराज ठक्कर, दक्ष ठक्कर, सौम्या ठक्कर, साक्षी ठक्कर, दिनेश ठकराल, जितेंद्र अरोरा, विनोद रहेजा, ऋषभ ठकराल, पुनीत अरोड़ा, मदन छाबड़ा, रमेश तनेजा, अंकित अरोरा, अमन तनेजा, संजीव मेहता शिव शक्ति हीरो ऑटोमोबाइल, दर्शन अरोड़ा, मुकेश रहेजा, नवीन मकानी, गोल्डी धमीचा, राधे मेहता, हरदेश रहेजा, अंशु अग्रवाल, सचिन धमीचा, नवीन धमीचा, संजय धमीचा, कपिल ठकराल, पूजा अरोरा, नीरू अरोड़ा, किरण ठकराल, राजेश झाम्ब, करण धमीचा, सुरेश बठला, गुलशन नागपाल, संदीप पाहवा, दीपक पाहवा, राधेश्याम रहेजा, शुभम अरोड़ा, दीपक अरोड़ा आदि श्रद्धालुओं का मुख्य सहयोग रहा।
रिपोर्ट- बिलाल अख्तर खतौली