धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का पलट गया वाहन- दो की मौत

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के कोन क्षेत्र में शरद पूर्णिमा पर अमिला धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से उसपर सवार दो महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकी 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की पन्नूगंज क्षेत्र के कुराकलां गांव से आज करीब 24 लोग शरद पूर्णिमा के पर्व पर एक ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर कोन क्षेत्र के अमिला धाम दर्शन करने जा रहे थे। अमिला धाम मंदिर से करीब दो किलोमीटर पहले पहाड़ी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में उसपर सवार दो सभी लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया,जहां इलाज के दौरान कुराकलां गांव निवासी 65 वर्षीय निर्मला देवी और 60वर्षीय शैल कुमारी की मृत्यु हो गई।
Next Story
epmty
epmty