बिगड़ते हालात-एंबुलेंस के इंतजार में पूर्व जिला जज की संक्रमित पत्नी की मौत

बिगड़ते हालात-एंबुलेंस के इंतजार में पूर्व जिला जज की संक्रमित पत्नी की मौत

लखनऊ। राजधानी में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण ने कुछ दिनों के भीतर ही हालात बद से बदतर पैदा कर दिए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रशासन के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। कोरोना के संक्रमित हुई पूर्व जिला जज की पत्नी की समय से एंबुलेंस और चिकित्सा सुविधा न मिल पाने से मौत हो गई। कोरोना से मरी पूर्व जज की मृतक पत्नी के शव को उठाने भी घंटों तक कोई नहीं पहुंचा। बाद में मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोपहर पश्चात एम्बुलेंस पहुँच सकी।



राजधानी के गोमती नगर के विनम्र खंड में रह रहे पूर्व जिला जज रमेश चंद्रा की पत्नी 64 वर्षीय मधु चंद्रा पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी। 2 दिन पहले पूर्व जज कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उनकी पत्नी पहले से ही संक्रमित थी। पूर्व जिला जज ने डीएम से लेकर सीएमओ व कोविड-19 कंट्रोल रूम समेत अन्य सभी सक्षम अधिकारियों को लगभग 50 फोन किए। लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज की सुविधा नहीं मिली। प्रत्येक जगह से व्यवस्था कराने के आश्वासन तो खूब मिले। लेकिन एंबुलेंस तक उनके दरवाजे पर नहीं पहुंच पाई। बृहस्पतिवार की सवेरे लगभग 8.00 बजे कोरोना से संक्रमित पूर्व जिला जज की पत्नी मधु चंद्रा ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी जब प्रशासन को दी गई तो उनके शव को उठाने तक भी कोई नहीं पहुंचा। पूर्व जिला जज रमेश चंद्रा ने बताया कि वह स्वयं डीएम से लेकर सीएमओ और कंट्रोल रूम के अधिकारियों को दर्जनों बार फोन कर चुके हैं। मगर हर बार यही कही जा कहा जाता रहा है कि बस 5 मिनट, कभी 10 मिनट, कभी 20 मिनट, तो कभी केवल आधे घंटे में आपके घर के दरवाजे पर एबंूलेंस पहुंच रही है। ऐसा कहते कहते लगभग डेढ़ दिन व्यतीत हो गया। लेकिन एंबुलेंस उनके घर के दरवाजे तक नहीं पहुंची। इस दौरान पत्नी मधु चंद्रा की हालत बेहद नाजुक हो गई। उनका ऑक्सीजन स्तर भी 80 से नीचे जा चुका था जो कि लगातार गिर रहा था। हम लोग सुबह से एंबुलेंस के आने का इंतजार कर रहे थे मगर सुबह मधु चंद्रा की सांसें उखड़ गई और उनकी दुखद मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह से फोन करते करते मृतका के शव को कोई भी उठाने नहीं पहुंचा। बाद में प्रशासन की अव्यवस्था का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद दोपहर पश्चात एबंूलेंस उनके शव को लेने पहुंची।













Next Story
epmty
epmty
Top