दरकते रिश्ते- पोते ने अपने दादा की ले ली जान

दरकते रिश्ते- पोते ने अपने दादा की ले ली जान

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में थाना हथिगवां पुलिस ने थानाक्षेत्र हथिगवां में हुए एक वृद्ध की हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए वारदात से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे का पाईप व लोहे के टुकड़े बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 01/02.12.2021 को थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम समसपुर लोहरान का पुरवा में एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या उसी के घर में हो गयी थी, इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना हथिगवां में मुकदमा अपराध संख्या 233/2021 धारा 302, 34, 506 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना हथिगवां पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में साक्ष्य संकलन/सुरागरसी-पतारसी की जा रही थी। मुकदमें की विवेचना के दौरान संकलित किये गये तथ्यों/साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सतेन्द्र यादव उर्फ ननके पुत्र भइया राम यादव निवासी समसपुर लोहरौटी थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार सम्भावित स्थानों पर चेकिंग/तलाशी/दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में थाना हथिगवां के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह मय हमराह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना हथिगवां के ग्राम कैमा के नहर पुलिया के पास से आरोपी सतेन्द्र यादव उर्फ ननके उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे की पाईप व लोहे के टुकड़े बरामद किये गये।

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान पुलिस बताया कि जमीन की पुरानी रंजिश थी जिसे लेकर मेरे दादा धुन्नी लाल यादव (मृतक) आये दिन अपने अन्य बहुओं के साथ मेरी मां को गाली गलौज देते थे, जिससे मेरी मां काफी दुःखी रहती थी। इससे तंग आकर मैं काफी दिनों से अपने दादा की हत्या करने के फिराक में था। मैं सोनीपत में एक कम्पनी में नौकरी करने लगा था और यह योजना बनायी कि एक दिन चुपके से जाकर अपने दादा की हत्या कर वापस सोनीपत चला आऊंगा किसी को पता भी नहीं चलेगा। दिनांक 1 दिसम्बर 2021 को योजनाबद्ध तरीके से आकर रात्रि के समय लोहे की पाइप व लोहे के टुकड़ों से अपने दादा के सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी और वापस सोनीपत चला गया। मैंने ड्राइविंग लाइसेंस के लिये आरटीओं ऑफिस प्रतापगढ़ में आवेदन किया था इसी संबंध में मैं आज यहा आया था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हथिगवां के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह मय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top