प्रतिबंध के बावजूद कर रहे थे गाय का कटान-पडा छापा, कर लिये 6 अरेस्ट
हापुड। सरकार की ओर से गाय के वध पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद लोग तमाम चौकसी के बाद भी गोकशी करने से नहीं चूक रहे हैं। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए एक कुंतल गौ मांस के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पशु कटान के उपकरण बरामद किये हैं।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में जनपद हापुड़ की थाना धौलाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए गाय का कटान कर रहे हैं लोगों को एक कुंतल प्रतिबंधित गौमांस के साथ गिरफ्तार किया है। छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस को मौके से पशु वध के काम आने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े गोकशों ने अपने नाम थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलेडा निवासी आजाद उर्फ कल्लू पुत्र नूर हसन ,समीर पुत्र मोमिन, सुल्तान पुत्र खचेडू, सनव्वर उर्फ तन्नू पुत्र असगर, नाजिम पुत्र नूर हसन तथा अमीरुद्दीन पुत्र जमालु बताए हैं।
छापामार कार्यवाही कर गोकशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल अजय कुमार एवं राकेश कुमार तथा अमित शर्मा, कांस्टेबल अनुज कुमार, पंकज कुमार एवं विकास ढाका शामिल रहे।