नहीं हुई इच्छापूर्ति- नपुंसक पति पर डाला उबलता तेल- बुरी तरह झुलसा

बाराबंकी। शादी के दौरान सात फेरे लेकर आई पत्नी की जब इच्छा पूर्ति नहीं हो सकी तो उसने कढ़ाई में तेल उबालकर नपुंसक पति के ऊपर डाल दिया। सिर से लेकर पांव तक झुलसे पति को पड़ोसियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पति के मुताबिक उबलता तेल डालने वाली पत्नी उसे पिछले 4 साल से इसी तरह से प्रताड़ित कर रही है।
बाराबंकी जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र में सत्यप्रेमी नगर मोहल्ले में रहने वाला 65 वर्षीय कौशल किशोर मंगलवार की रात खाना खा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई पत्नी ने उसके ऊपर कढ़ाई में उबल रहा तेल उड़ेल दिया। जिससे उसके शरीर में बुरी तरह से आग खड़ी हो गई और वह सिर से लेकर पैर तक बुरी तरह से झुलस गया। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तो वहां पर कौशल किशोर सिर से लेकर पैर तक बुरी तरह से तेल से झूलसा हुआ पड़ा था। पड़ोसी तुरंत ही उबलते तेल से झूलसे कौशल किशोर को उठाकर अस्पताल में ले गए।
जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे तत्काल ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है। पत्नी के हाथों झुलसने का शिकार हुए कौशल किशोर ने बताया है कि तकरीबन 4 साल पहले वह डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित हुआ था। उसी समय से वह अपना खाना खुद बनाता है और खाता है। उसकी पत्नी उसे खाने के लिए खाना तक नहीं देती है। वह आए दिन उससे झगड़ा करती रहती है। पत्नी द्वारा कई बार उसकी डंडों और चप्पलों से भी पिटाई की जा चुकी है। उसके तीन बच्चे हैं और तीनों ही बाहर रहते हैं। पीड़ित पति के मुताबिक डायबिटीज होने के बाद से वह नपुंसक हो गया है। लेकिन उसकी पत्नी को मर्दानगी चाहिए। इसीलिए वह उसे पिछले तकरीबन 4 साल से इसी तरह से बुरी तरह प्रताड़ित कर रही है।