गायनी OPD एवं नवनिर्मित रजिस्ट्रेशन काउंटर का डिप्टी CM ने किया उद्घाटन

गायनी OPD एवं नवनिर्मित रजिस्ट्रेशन काउंटर का डिप्टी CM ने किया उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज राजधानी स्थित लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। साथ ही उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय में नवनिर्मित गायनी ओपीडी एवं नवनिर्मित रजिस्ट्रेशन काउंटर का उद्घाटन किया।

उपमुख्यमंत्री ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन को सरल बनाने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की प्रशंसा की। उन्होंने चिकित्सालय की वेब साइट का उद्धघाटन कर इसे संचालित किया।

उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सेवाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने सन फैसिलिटी कंपनी को साफ-सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि चिकित्सालय की सेवाओं की गुणवत्ता को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है।

Next Story
epmty
epmty
Top