डेंगू का डंक- BJP सांसद के भाई की डेंगू से मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चारों तरफ अपने पांव पसार चुका डेंगू लगातार लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए भाजपा सांसद के भाई की उपचार के दौरान मौत हो गई है। भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया पर भाई का निधन होने की खबर को साझा किया करते हुए बताया है कि उनके बड़े भाई का इलाज राजधानी के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था। लोगों ने भाजपा सांसद के भाई को अंतिम विदाई दी है।
शनिवार को कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक के बड़े भाई प्रसून पाठक का डेंगू के चलते निधन हो गया है। भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने सोशल मीडिया पर बड़े भाई के निधन की खबर को साझा करते हुए बताया है कि उनके बड़े भाई प्रसून पाठक का इलाज राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था। वह पिछले दिनों डेंगू बुखार की चपेट में आकर बीमार हो गए थे। इत्र कारोबारी के रूप में क्षेत्र भर में विख्यात प्रसून पाठक भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के ताऊ राकेश पाठक के बेटे थे। इत्र कारोबारी के निधन पर लोगों ने दिवंगत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी है। भारी गमगीन माहौल के बीच मेहंदी घाट पर इत्र कारोबारी प्रसून पाठक का अंतिम संस्कार किया गया है। कन्नौज के मोहल्ला पठकाना के रहने वाले प्रसून पाठक बहुत ही सरल स्वभाव के थे।