युवा सिपाही को डेंगू ने मारा डंक-ले उड़ा पुलिसकर्मी की जिंदगी

युवा सिपाही को डेंगू ने मारा डंक-ले उड़ा पुलिसकर्मी की जिंदगी

सहारनपुर। डेंगू का प्रकोप चारों तरफ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। डेंगू की चपेट में आकर युवा सिपाही की असमय ही दुखद मौत हो गई है। जिससे परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। युवावस्था में ही सिपाही की मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर व्याप्त है ।

जनपद के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव घाटेडा निवासी सेवानिवृत्त दारोगा हरपाल सिंह के 34 वर्षीय पुत्र कांस्टेबल सचिन काफी समय से जनपद मेरठ में तैनात चल रहे थे। फिलहाल उनकी तैनाती जनपद मेरठ के हस्तिनापुर थाने में थी। अभी कुछ समय पहले ही सिपाही सचिन की पुलिस लाइन मेरठ में आमद हुई थी। इसी दौरान वहां पर सिपाही को डेंगू की बीमारी ने आकर घेर लिया। बीमारी से निजात पाने के लिये सचिन ने एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर अपना इलाज कराया। लेकिन आराम नहीं मिला तो परिवार के लोग सिपाही को मेरठ के एक बड़े अस्पताल में ले गए और वहां पर उसे उपचार के लिए भर्ती कराया।

हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा सिपाही को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। वहां लगभग 16 घंटे तक चले इलाज के दौरान आज सिपाही की मौत हो गई है। युवावस्था में ही परिवार के युवक की डेंगू की चपेट में आकर मौत हो जाने से परिवारजनों में कोहराम मच गया है। मृतक सिपाही अपने पीछे अपनी पत्नी और 5 साल के बच्चे को रोते बिलखते छोड़कर चला गया है। घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top