बिहार में उठी UP एनकाउंटर माॅडल की मांग- BJP विधायकों का समर्थन

बिहार में उठी UP एनकाउंटर माॅडल की मांग- BJP विधायकों का समर्थन

पटना। बिहार में अपराध काबू से बाहर होता जा रहा है। अपराधियों के खौफ के चलते आम लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं। बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए मांग उठने लगी है कि वहां यूपी के एनकाउंटर माॅडल को लागू किया जाये। बीजेपी के एक विधायक ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया है, जिसके बाद राजनीति भी गरमा गई है। बीजेपी के कई विधायकों ने यूपी के एनकाउंटर माॅडल को बिहार में अपराध रोकने में कारगर बताया है। वहीं सरकार के मंत्री का कहना है कि बिहार में सुशासन है और बिहार में अपराध अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है।

जानकारी के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर हत्या की तीन अलग-अलग घटनाओं ने सुशासन के दावे की पोल खोलकर रख दी है। नालंदा में बदमाशों ने एलआईसी के अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि पटना सिटी में छेड़खानी का विरोध करने पर एक मां को गोली मार दी गई। इसके अलावा छपरा में वार्ड मेंबर की हत्या कर दी गई। एक के बाद एक बढ़ रही अपराध की घटनाओं से बिहार में त्राहि माम-त्राहि माम हो रही है। इन घटनाओं को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार को घेर लिया है। वहीं इसी बीच सत्तारूढ़ दल यानी बीजेपी से जुड़े विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में यूपी की तरह कार्रवाई होनी चाहिए। यूपी की तर्ज पर यहां भी जब गाड़ी पलटेगी, तभी जो बचे लोग हैं, वह ठीक हो जाएंगे।

हालांकि बाद में विधायक ने कहा कि वह एनकाउंटर की नहीं, बल्कि गाड़ी पलटने की बात कर रहे हैं। अपने बयान पर सफाई देते हुए बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि जैसे यूपी में गाड़ी पलट जाती है, वैसे ही बिहार में होना चाहिए, ये यहां बहुत जरूरी हो गया है, प्रदेश में यूपी मॉडल लागू करना जरूरी हो गया, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके, यहां पर गाड़ी पलटना बहुत जरूरी है। बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने एनकाउंटर मॉडल का सपोर्ट करते हुए कहा कि पुलिस को छूट मिलनी चाहिए, पुलिस की संख्या बढ़ानी पड़ेगी, पुलिस को और अधिकार देने पड़ेंगे। यूपी में जिस तरह से क्राइम कंट्रोल किया जा रहा है, वह तरीका बिहार में लाना चाहिए। बीजेपी के ही विधायक संजय सारागोई ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए, इसके लिए कुछ करना चाहिए। जो गंभीर अपराध में लिप्त हैं, उनका एनकाउंटर करने में क्या दिक्कत है। अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए जो भी चीज करना चाहिए, वो सरकार को करना चाहिए, बिहार में भी एनकाउंटर मॉडल होना चाहिए।

वहीं, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हर लोगों का अपना नजरिया होता है, एनकाउंटर मॉडल का उपयोग करने पर मानवाधिकार आयोग का दखल रहता है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में जेडीयू के विधायक गोपाल का कहना है कि अगर अपराधी खौफ दिखायेगा, तो हम छोड़ देंगे क्या। जिनको जरूरत है, उनको जिलाधिकारी शस्त्र लाईसैंस देते हैं। अपराधी अपराधीगिरी दिखायेगा, तो हम भी नहीं चूकेंगे। बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में सुशासन है। मुख्यमंत्री नीतिश के राज में कानून का राज स्थापित है। सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कभी भी अपराधियों से समझौता नहीं किया है और न ही कभी करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है। जो अपराध करेगा, वह बच नहीं पायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top