राकेश टिकैत की सरकार को दो टूक-बगैर ट्रैक्टरों के नहीं मानती है दिल्ली

राकेश टिकैत की सरकार को दो टूक-बगैर ट्रैक्टरों के नहीं मानती है दिल्ली

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में चलाए जा रहे किसान आंदोलन के धरना स्थल पर डटे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारे लोगों को उपराज्यपाल से मिलने नहीं दिया जाएगा तो हम दिल्ली कूच करेंगे।

शनिवार को राजधानी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर खेती बचाओ-लोकतंत्र बचाओ दिवस पर किसानों के साथ डटे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि किसानों को उपराज्यपाल से मिलने के लिए नहीं जाने दिया गया तो हम दिल्ली कूच करेंगे। किसान किस तरह से दिल्ली जाएंगे, इस बात को लेकर अभी हम बैठक कर रहे हैं। हम उपराज्यपाल के पास जाएंगे। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि हमारे जिन पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है उन्हें या तो तिहाड़ जेल भेजा जाए या फिर राज्यपाल के साथ इनकी मुलाकात करवाई जाए। उन्होंने कहा है कि आगे हम बताएंगे कि दिल्ली का क्या इलाज करना है। दिल्ली बगैर ट्रैक्टरों के नहीं मानती है। उन्होंने कहा है कि लड़ाई कहां होगी, स्थान और समय क्या होगा? इस बात का निर्धारण करते हुए बड़ी क्रांति होगी। उधर किसान आंदोलन के सात माह पूरे होने पर आज किसान उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंप रहे हैं। इसको देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल निवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top