प्रोन्नत हुए छात्रों को बोर्ड परीक्षा में एक और मौका देने का फैसला
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रोन्नत हुए छात्र छात्राओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए वर्ष 2021 के दौरान कोरोना कॉल में बगैर परीक्षा दिए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रोन्नत हुए छात्र छात्राओं को वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में निःशुल्क शामिल होने का एक और मौका दिया है। इस परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को वर्ष 2021 में परीक्षा उत्तीर्ण करने के अंक पत्र सह प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। इसके अलावा कक्षा 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण तथा कक्षा 10 एवं 12 के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि का विस्तार करते हुए 20 नवंबर कर दी गई है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2021 के दौरान कोरोना काल में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा दिए बगैर प्रोन्नत हुए छात्र छात्राओं को अपने अंकों में सुधार करने के लिये वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में निःशुल्क शामिल होने का एक और मौका दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा कक्षा 9 एवं 11 के अग्रिम पंजीकरण तथा कक्षा 10 एवं 12 के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक बढ़ा दी है। सरकार की ओर से दी गई राहत के चलते अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं अब एक बार फिर से आवेदन कर सकते हैं। सरकार की ओर से की गई घोषणा की मुख्य बात यह है कि वर्ष 2021 के लिए पंजीकृत छात्र छात्राओं को वर्ष 2021 का ही प्रमाण पत्र सह अंक पत्र बोर्ड की ओर से प्रदान किया जाएगा। इससे पहले 18 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक आयोजित अंक सुधार परीक्षा में छात्र छात्राओं को दोबारा से परीक्षा देने का मौका दिया जा चुका है। अब अंक सुधार परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को छोड़कर अन्य सभी प्रोन्नति पाये छात्र-छात्राओं को वर्ष 2022 की कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। परीक्षा देने के लिए छात्र छात्राओं को दोबारा से कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।