मकान गिराने गए मजदूरों पर गिरा मलबा-एक की मौत-मचा कोहराम

मकान गिराने गए मजदूरों पर गिरा मलबा-एक की मौत-मचा कोहराम

आगरा। जर्जर हो चुके मकान को गिरा रहे मजदूर इस दौरान भरभराकर गिरी दीवार के मलबे के नीचे दब गए, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे मजदूरों को निकाला। जिनमें से एक मजदूर की मौत हो चुकी थी, जबकि घायल हुए तीन अन्य मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार की सवेरे कस्बा फतेहाबाद निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र बनवारी लाल बाह रोड स्थित अपने जर्जर मकान को मजदूरों की सहायता से ढहवाकर नीचे गिरवा रहे थे। इसी दौरान मकान का अगला हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर गया। जिसके मलबे के नीचे वहां काम कर रहे 4 मजदूर दब गए। मकान गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और बचाव कार्य में जुट गए। उधर सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज शरद त्यागी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। इस बीच जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया गया। तकरीबन आधे घंटे बाद मलबे के नीचे दबे मजदूर देवजीत पुत्र मुरारी लाल, गणेशी पुत्र रविंद्र निवासी पिन्नापुरा, अनिल उर्फ भोला पुत्र रामनिवास निवासी चाचीपुरा को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। इस दौरान सतवीर पुत्र नन्हे निवासी मल्लाह टोला कस्बा फतेहाबाद की मौत हो गई। मलबे के नीचे से निकाले गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर आगरा भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top