मौत भी दे गई दगा-ट्रैक पर लेटे व्यक्ति को देख कुछ मीटर पहले थम गई मौत

मौत भी दे गई दगा-ट्रैक पर लेटे व्यक्ति को देख कुछ मीटर पहले थम गई मौत

मुंबई। किन्ही कारणों से परेशान होकर आत्महत्या करने के इरादे से पहुंचा युवक रेल की पटरी पर सिर रखकर लेट गया। तेज रफ्तार से आ रही लोकल ट्रेन के चालक ने जब युवक को रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ देखा तो मोटर मैन ने सतर्कता दिखाते हुए मौत को उस युवक से महज कुछ मीटर पहले रोककर उसकी जान बचा ली। रेलवे की ओर से अब ट्रैक पर लौटे व्यक्ति की जान बचाने वाले मोटर मैन को सम्मानित करने की बात कही जा रही है।

दरअसल मुंबई के शिरडी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक ऐसी घटना कैद हुई है जो कुछ देर के लिए हर व्यक्ति को सांस रोककर वीडियो को देखने के लिए मजबूर कर देगी। रेलवे मंत्रालय की ओर से शेयर किया गया वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। वीडियो की शुरुआत में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति पूरी लापरवाही के हालातों में चलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान तेज रफ्तार लोकल ट्रेन जैसे ही उस व्यक्ति के नजदीक पहुंचती है तो वह तुरंत पटरियों के ऊपर लेट जाता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रैक पर लेटते समय उस व्यक्ति ने अपनी गर्दन को रेल पटरी के ऊपर रख रखा था और बाकी हिस्सा दो पटरियों के बीच कर लिया था। हालांकि ट्रेन के चालक ने उस व्यक्ति को ट्रैक पर लेटे हुए देख लिया और तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। इससे रेलगाड़ी तुरंत पटरी के ऊपर थम गई और जानलेवा हादसा होते-होते रह गया। वीडियो में ट्रैक पर लेटे व्यक्ति को देख आरपीएफ के तीन जवान ट्रैक पर लेटे व्यक्ति की तरफ दौडते हुए नजर आए। जिन्होंने उसे उठा लिया।



Next Story
epmty
epmty
Top