प्यास के रूप में मजदूर को कुएं पर ले गई मौत-रस्सी टूटते ही कुएं में गिरा

प्यास के रूप में मजदूर को कुएं पर ले गई मौत-रस्सी टूटते ही कुएं में गिरा

जालौन। खेत पर काम करते समय लगी प्यास के रूप में आई मौत मजदूर को खींचकर कुएं की ढांग पर ले गई। कुएं से पानी खींचते समय रस्सी के टूट जाने से मजदूर पानी के भीतर जा गिरा। जब तक उसे बाहर निकाला जाता उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को बाहर निकलवाने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद जालौन के रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा निवासी 27 वर्षीय दीपक बाथम पुत्र रामनरेश बाथम मजदूरी करके अपने घर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। शुक्रवार को मजदूरी करने के लिए वह गांव के ही एक किसान के खेत पर काम करने गया था। इस दौरान जब उसे अत्यधिक गर्मी की वजह से प्यास लगी तो वह खेत से कुछ दूर स्थित कुएं से पानी निकालने के लिए पहुंच गया। जिस समय मजदूर दीपक कुएं में बाल्टी डालकर पानी निकाल रहा था तो उसी दौरान अचानक सें रस्सी टूट गई जिससे उसे अचानक जोर का झटका लगा और वह पीछे गिरने की बजाय सीधा कुएं के अंदर जा गिरा। काफी समय तक पानी के भीतर पड़ा रहने से दीपक की मौत हो गई।

घटना को देखकर वहां पर काम कर रहे अन्य लोग कुएं की तरफ दौड़े और उन्होंने पानी में गिरे दीपक को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह नाकाम रहे। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दीपक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top