ट्रांसफर के बदले एक रात के लिए पत्नी मांगने वाला जेई सस्पेंड-लाईनमेैन की मौत
लखीमपुर खीरी। किसान आंदोलन के दौरान सुर्खियों में रहा लखीमपुर खीरी एक बार फिर से बिजनी विभाग के जेई शर्मनाक करतूत की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। ट्रांसफर की मांग कर रहे लाइनमैन से तबादले के बदले एक रात के लिए उसकी पत्नी मांगने वाले जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। जेई की शर्मनाक शर्त से आहत हुए लाइनमैन ने मौत को गले लगाते हुए आत्मदाह कर लिया है।
लखीमपुर खीरी के बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन जेई से पिछले काफी समय से अपने ट्रांसफर की गुजारिश कर रहा था, जैसे ही लाइनमैन ने जेई के सामने अपने ट्रांसफर का प्रस्ताव रखा, वैसे ही पूरी तरह से निर्लज्ज हुए जेई ने लाइनमैन के सामने बड़ी ही शर्मनाक शर्त रख दी। जेई ने कहा कि लाइनमैन का ट्रांसफर उसी समय होगा जब वह अपनी पत्नी एक रात के लिए उसे सौंप देगा।
निर्लज्ज जूनियर इंजीनियर की इस शर्त से आहत हुए लाइनमैन ने अपने घर आकर डीजल उड़ेला और खुद को आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह से झुलसी हुई हालत में परिवार के लोग लाइनमैन को इलाज के लिए लखीमपुर ले गए। जहां से उसे राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
रविवार की देर शाम खुद को आग लगाने वाले लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई, लेकिन मरने से पहले लाइनमैन ने अपनी मौत के लिए जूनियर इंजीनियर को जिम्मेदार ठहराया और उसके खिलाफ बयान दर्ज कराया। लाइनमैन का आरोप है कि जूनियर इंजीनियर और उसके दलाल ट्रांसफर के बदले में लाइनमैन की पत्नी की मांग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय बात यह है कि लाइनमैन की ओर से थाने में इस बाबत नंबर देकर शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी जूनियर इंजन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की सिफारिश की और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कराने का निर्देश दिया।
अधीक्षण अभियंता राम शब्द की ओर से शर्मनाक शर्त रखने वाले आरोपी जेई नागेंद्र कुमार एवं टीजी-2 जगतपाल को सस्पेंड कर दिया गया है।