बुखार से बच्चों की मौत-प्रियंका ने जताई चिंता-सरकार करें बेहतर इंतजाम

बुखार से बच्चों की मौत-प्रियंका ने जताई चिंता-सरकार करें बेहतर इंतजाम

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य स्थानों पर बुखार की चपेट में आकर हो रही बच्चों समेत अन्य लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए सरकार से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की मांग की है।




सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने टवीटर हेंडिल पर टवीट करते हुए कहा है कि प्रदेश के फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा समेत कई अन्य स्थानों पर भारी संख्या में बच्चे और बड़े बुखार की चपेट में आए हुए हैं। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि अस्पतालों में बीमारों को जगह नहीं मिल रही है। जिसके चलते बुखार से पीड़ित लोगों को नीम हकीम के पास जाकर अपना इलाज कराना पड़ रहा है। इसके बावजूद बच्चों व बड़ों की मौत हो रही है जो बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार के कंधों के ऊपर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। लेकिन जिस तरह से बुखार से पीड़ित बच्चों व बड़ों की मौत हो रही है उससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं लचर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। अस्पतालों में समुचित इलाज एवं दवाइयों की व्यवस्था न होने के कारण बुखार से पीड़ित लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कहा है कि उसे तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए इस बीमारी की रोकथाम के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमारी से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार के ऊपर है जिसके चलते उसे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top