एक्सप्रेस की चपेट में आने से गोवंशों की‌ मौत- यातायात प्रभावित

एक्सप्रेस की चपेट में आने से गोवंशों की‌ मौत- यातायात प्रभावित
  • whatsapp
  • Telegram

फिरोजाबाद। दिल्ली-कानपुर रेल खंड पर स्थित उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली से कानपुर जा रही तेज रफ्तार नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से कई गोवंश हताहत हुये। एक गोवंश के इंजन में फंसने से ट्रेन रूक गयी और यातायात प्रभावित हुआ।

शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन मास्टर रमेश चन्द्र मीणा के अनुसार बुधवार सुबह शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से आगे माधवगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में कई गोवंश आ गए। गोवंश इंजन में आगे फंस जाने से ट्रेन रुक गई और यातायात प्रभावित हो गया। हादसे की सूचना पर रेलवे अधिकारी राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। मृत गोवंश को हटवा कर और इंजन में फंसे गोवंश को निकलवाया गया तब रेलवे यातायात करीब आधा घंटे बाद सुचारू किया जा सका।

उन्होने बताया कि गोवंश टकराने से इंजन में कोई खराबी नहीं आई थी। फंसे हुए गोवंश को निकालकर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top