उमेशपाल मर्डर में आरोपी अतीक के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की मौत

उमेशपाल मर्डर में आरोपी अतीक के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की मौत

प्रयागराज। माफिया सरगना अतीक अहमद के फाइनेंसर एवं करीबी नफीस बिरयानी की मौत हो गई है। नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस बिरयानी को पड़े दिल के दौरे के बाद मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान अतीक के गुर्गे की मौत हो गई है।

सोमवार को प्रयागराज में दिनदहाड़े घर में घुसकर अंजाम दिए गए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी की मौत हो गई है। माफिया सरगना अतीक अहमद के फाइनेंसर एवं करीबी मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी जो प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद था, उसे दिल का दौरा पड़ने के बाद नैनी सेंट्रल जेल से ले जाकर मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान अतीक अहमद के खासमखास गुर्गे की मौत हो गई है। एडवोकेट उमेश पाल हत्याकांड में नफीस अहमद की संलिप्तता होने का आरोप लगा था। उमेश पाल मर्डर के बाद से फरार चल रहे पचास हजार रुपए के इनामी नफीस बिरयानी का 22 नवंबर की देर शाम नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर इलाके में पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ था। जिसमें नफीस बिरयानी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में 50000 रुपए के इनामी बदमाश रहे नफीस बिरयानी के पैर में एनकाउंटर के दौरान गोली लगी थी। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए नफीस बिरयानी को 9 दिसंबर को अस्पताल से जेल में शिफ्ट किया गया था। नफीस बिरयानी के खिलाफ चार मुकदमें दर्ज हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top