उबलती सब्जी में गिरे 3 साल के बालक की मौत-परिजनों में कोहराम

उबलती सब्जी में गिरे 3 साल के बालक की मौत-परिजनों में कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram

एटा। परिजनों के साथ ननिहाल में नाना नानी के घर आया 3 साल का बालक चूल्हे पर बनाई जा रही सब्जी के भगौने में गिर गया। जिससे बालक गंभीर रूप से झुलस गया। तुरंत ही बालक को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये ले जाया गया। जहां देर रात बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है।

जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव नगला लीलाधर में मलावन थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर निवासी हरि सिंह का 3 वर्षीय पुत्र अनमोल अपनी मां च अन्य परिवारजनों के साथ ननिहाल में आया था। परिवार में नामकरण संस्कार के मौके पर आए मेहमानों की आवभगत के लिए सोमवार की देर शाम सब्जी बनाई जा रही थी। चूल्हे पर रखे भगौने में उबल रही सब्जी में अनमोल किसी तरह से गिर गया। घर में नामकरण संस्कार की तैयारियां चल रही थी। बालक के सब्जी के भगौने में गिरते ही परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में परिजन बालक को भगौने में से निकालकर झुलसी हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां देर रात इलाज के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया। बालक की मौत से परिवारजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top