मोबाइल टॉवर की मशीनों में लगी आग की चपेट में आकर हो गई मौत
सहारनपुर। मोबाइल टॉवर के भीतर लगी मशीनों में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के चक्कर में एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया। पुलिस ने आग की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के मुगल माजरा गांव में एक मोबाइल कंपनी का टॉवर लगा हुआ है। देर रात को टॉवर की मशीनों में अचानक आग लग गई। उस समय टॉवर में मौजूद देवबंद निवासी कर्मचारी सरताज धधक रही आग को बुझाने की कोशिश करने लगा। लेकिन वह आग पर काबू पाने की बजाय उसकी चपेट में आ गया। जब तक वह संभलकर बाहर निकल पाता। आग ने उसे पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आग से झुलसकर उसकी मौत हो गई। रात में आग लगने की जानकारी पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा पुलिस को हादसे की खबर दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया। पुलिस ने आग की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए मोबाइल कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया है कि मोबाइल टॉवर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।