मौत ने उतरने का भी नहीं दिया वक्त- स्टीयरिंग पकड़े पकड़े चली गई जान

बिजनौर। माल लेकर स्योहारा जा रहे ड्राइवर को मौत ने अपनी गाड़ी से उतरने तक का मौका भी नहीं दिया। स्टीयरिंग पकड़े पकड़े ड्राइवर के शरीर से जान निकल कर चली गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचित किया। ड्राइवर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
दरअसल मुरादाबाद के हरथला मऊ नया गांव का रहने वाला 48 वर्षीय मोहम्मद तस्लीम अपने ट्रक से मुजफ्फरनगर से माल लेकर बिजनौर के स्योहारा जा रहा था। बिजनौर के चक्कर रोड पर पहुंचते ही अचानक तस्लीम को अपने सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। दर्द की तीव्रता बढ़ने पर तस्लीम ने अपने ट्रक को सड़क के किनारे रोका और उससे नीचे उतरने का प्रयास किया।
लेकिन सिर पर आकर खड़ी हो गई मौत ने उसे गाड़ी से उतरने का भी वक्त नहीं दिया और स्टीयरिंग पकड़े पकड़े उसके शरीर से जान निकल कर चली गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए ट्रक में मौजूद कागजात आदि खंगाले और पहचान करने के बाद पुलिस ने तस्लीम के परिजनों को मामले की जानकारी दी। तस्लीम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।