बसपा कैंडिडेट पर जानलेवा हमला- बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

बसपा कैंडिडेट पर जानलेवा हमला- बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

अमरोहा। विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद कार में सवार होकर लौट रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पर बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने सामने से कार पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। बीएसपी प्रत्याशी ने बताया है कि वह इस मामले में हमले में बाल-बाल बच गए हैं। बीएसपी कैंडिडेट पर हमले की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और कैंडिडेट से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

बहुजन समाज पार्टी की ओर से अमरोहा की सदर विधानसभा सीट से नावेद अयाज को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। शनिवार की देर रात बीएसपी कैंडिडेट इलाके में चुनाव प्रचार करने के बाद वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार नगर कोतवाली इलाके में ईशान पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो उसी समय सामने से बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात लोगों ने बीएसपी कैंडिडेट की कार के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। कार के ऊपर गोलियां चलती हुई देख कार चला रहे साजिद ने अपनी गाड़ी की रफ्तार और अधिक तेज कर दी और तुरंत अपने चुनाव कार्यालय पर जाकर रोकी। वहां पर जब देखा गया तो कार के अगले हिस्से पर गोली लगी थी, जिसके चलते कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। बीएसपी कैंडिडेट की कार पर हमले की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाल पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पीड़ित कैंडिडेट से मामले की जानकारी प्राप्त की। कोतवाल अरविंद कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा भी कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top