मरी संवेदनाएं-वीडियो बनाने की फुर्सत, डूब रही लड़की को बचाने का नही समय
एटा। मानवीय संवेदनाएं आज किस तरह से दम तोड़ रही हैं, इसका खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो के माध्यम से हो रहा है। नदी में डूब रही लड़की का वीडियो बनाने के लिए तो कई लोग अपने काम में व्यस्त हो गए लेकिन किसी ने भी पानी में डूब लड़की को बचाने की जहमत नहीं उठाई। जिसके चलते मौत का तमाशा मोबाईल में कैद करने में लगे लोगों की गिरी मानसिकता की वजह से उसकी जान चली गई है।
दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे एटा जनपद से होकर बहने वाली काली नदी का होना बताया जा रहा है। कोतवाली बागवाला क्षेत्र के करतला रोड के इस वीडियो में एक लड़की पानी के भीतर डूब रही है और वह खुद को बचाने के लिए हाथ पांव मारते हुए लोगों से मदद की गुहार लगा रही है। पानी में डूब रही लड़की के शोर-शराबे को सुनकर अनेक लोग वहां पहुंच तो जाते हैं लेकिन उनकी मानवीय संवेदनाएं इतनी बुरी तरह से मरी हुई थी कि उन्होंने लड़की को बचाने के बजाय उसका मौत का तमाशा लोगों को दिखाने के लिए उसके डूबते हुए का वीडियो बनाना उचित समझा।
जिसके चलते दर्जनों लोग नदी के पानी में डूबती हुई जा रही लड़की का वीडियो बनाने में तो व्यस्त रहें लेकिन किसी ने भी उसे बाहर निकालकर उसका जीवन बचाने के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब लोग मौत के इस तमाशे को लाइव दिखाने के चक्कर में वीडियो बनाने वालों को दुत्कार लगाते हुए उनकी मरी हुई मानवीय संवेदनाओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।