सउदी अरब से 14 महीने बाद घर पहुंचा शव- किया गया सुपुर्द-ए-खाक

सउदी अरब से 14 महीने बाद घर पहुंचा शव- किया गया सुपुर्द-ए-खाक

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक युवक के शव को सउदी अरब से अपने घर पहुंचने में 14 महीने का लंबा समय लग गया।

मोहम्मद आलम सउदी अरब के जेद्दा में काम करता था जहा उसकी मौत 30 मार्च 2022 हो गई थी। मोहमद आलम की मौत की सूचना अगस्त में दूतावास के माध्यम से परिवार को मिली थी। तमाम कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद सोमवार की साम शव सउदी अरब के जेद्दा से 14 महीने बाद घर पहुंचा।

मेहमान शाह निवासी मृतक के बड़े भाई आफताब ने मंगलवार को बताया कि मोहम्मद (34) वर्ष 2013 में सउदी अरब के जेद्दा में नौकरी करने गए थे। वापस लौटने के बाद परिवार का खर्च चलाने के लिए कोरोना संक्रमण के बाद फिर से जेद्दा चले गए। 30 मार्च 2022 को मोहम्मद आलम की सउदी अरब में मौत हो गई। 24 अगस्त को इसकी जानकारी दूतावास के माध्यम से परिवार को मिली। आलम का शव 14 महीने तक सउदी अरब के जेद्दा के अस्पताल में रखा रहा। परिवार ने इस दौरान पुलिस प्रशासन से लेकर तमाम नेताओं से शव लाने की गुहार लगाई।

परिवार ने शव लाने के लिए हिम्मत नही हारी, सउदी अरब में काम करने वाले कुछ लोगों ने कागजी कार्रवाई को लेकर काफी मदद की। सोमवार की शाम सउदी से शाहजहांपुर शव को लाया गया। मोहल्ले और तमाम रिश्तेदार मृतक के घर पहुंच गए। मोहम्मद आलम का शव मेहमानशाह कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

मृतक के भाई ने कहा कि अल्लाह ने बहुत हिम्मत दी। बहुत कागजों की लड़ी,शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ,एल आई यू इंस्पेक्टर चंद्र भान सिंह, वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री की मदद से अपने भाई को एक झलक देखना नसीब हो सका है। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top