किराए के मकान में अकेले रह रही एएनएम की कमरे में मिली लाश

बहराइच। स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर तैनात युवती किराए के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई पाई गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एएनएम के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की ओर से मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
लखनऊ के विकास नगर निवासी 35 वर्षीय सरिता वर्मा बहराइच के हुजूरपुर बाजार स्थित अवध राज सिंह के मकान में किराए पर रह रही थी। वह जरवल ब्लॉक के अनुभवपुर में एएनएम के पद पर तैनात थी। सोमवार की सवेरे रोजाना की तरह दूधिया एएनएम के कमरे पर दूध देने के लिए पहुंचा। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दूध वाले ने दरवाजे को हल्का सा धक्का दे दिया। दरवाजा खुलते ही कमरे का नजारा देखकर दूधवाला आश्चर्यचकित रह गया। एएनएम का शव रस्सी के फंदे से छत के पंखे से लटक रहा था। दूधवाले के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। सूचना प्राप्त होते ही एसएचओ निखिल कुमार श्रीवास्तव और एसएसआई ब्रजराज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और फांसी के फंदे पर लटके शव को नीचे उतरवाया। मृतका के परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।