पड़ोसी के बच्चे की हत्या कर घर में दफनाया शव

पड़ोसी के बच्चे की हत्या कर घर में दफनाया शव

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के देवा इलाके में मामूली विवाद पर एक महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पड़ोसी के बच्चे की अपने घर ले जाकर हत्या कर दी और शव घर में ही दफना दिया।




मिली जानकारी के मुताबिक देवा थाना इलाके में तिगुजी टीपहार निवासी बछराज का साढ़े तीन साल का बेटा हिमांशु मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया था। शाम को हिमांशु घर पर नहीं पहुंचा तो परिजन पूरे गांव में उसी तलाश करते रहे। देर रात को अच्छे लाल ने देवा कोतवाली में बच्चे के गायब होने की सूचना दर्ज कराई।

उन्होंने कहा कि पूछताछ में बछराज ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली रिश्तेदार व बच्चे की चाची केतकी पर शक जताया। पुलिस को बछराज ने बताया कि तीन दिन पहले उनका केतकी के साथ विवाद हुआ था। पुलिस ने रात में केतकी, उसके पिता और ससुर को हिरासत में लेकर कर सख्ती से पूछताछ की। उन लोगों ने बताया कि घर के बाहर खेल रहे हिमांशु को बहला फुसलाकर वे अपने घर ले गये और वहीं बच्चे के मुंह में कपड़ा ढूंस कर गला दबाकर उसे मार डाला।

हत्यारोपी केतकी ने कहा कि बच्चे की हत्या के बाद उसने अपने पति, पिता और ससुर के साथ मिलकर अपने घर में गड्ढा खोदकर बच्चे के शव को दफना दिया। गड्ढे का पता न चले इसलिए कच्चे हिस्से को गोबर से लीप दिया। पुलिस आज केतकी को लेकर उसके मकान में गई और टीन शेड में गड्डे में दफन किए गये बच्चे का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने केतकी,उसके पिता रामाधार , ससुर सर्वजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस केतकी के फरार पति की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top