नहाते समय पानी में डूबे बच्चों के शव मिले-मचा कोहराम
गोंडा। विसुही नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के बाद डूबे तीनों बच्चों के शव गोताखोरों द्वारा भारी मसक्कत के बाद खोजकर निकाल लिए गए हैं। बृहस्पतिवार को तीनों बच्चों के शव मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
गोंडा के भोला जोत में विसुही नदी में बुधवार को नहाते समय तीन बच्चो के गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूब गए थे। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया था। परिजन रोते बिलखते घाट पर पहुंच गए और अपने बच्चो का पता लगाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगे। पुलिस को सूचना दी गयी, स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर डूबे किशोरों की खोजबीन शुरू करा दी। लेकिन देर रात्रि तक बच्चों के शव नदी से नही निकाले जा सके थे।
पास के पंचरुखी मनोहर जोत निवासी आनंद कुमार (12), महेश कुमार (13), विक्रांता (8) विसुही नदी में नहाने गए थे। इस दौरान तीनों किशोर ज्यादा गहराई में चले गए। क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन रात्रि तक शव बरामद नही हो पाये थे। गुरुवार प्रातः तीनों बच्चों के शव नदी से बरामद कर लिये गये है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।