DCM में घुसी कार- एक परिवार के 7 लोगों की हुई मौत, अन्य घायल
मऊ। जनपद से लखनऊ एसजीपीजीआई में एक ही परिवार के लोग इलाज कराने के लिये जा रहे थे। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और दुर्घटना घट गई। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायलों को इलाज के लिये चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो कार से सवार होकर एक ही परिवार के लोग मऊ से लखनऊ में स्थित एसजीपीजीआई में उपचार कराने के लिये जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर डीसीएम में घुस गई। बताया जा रहा है इसमें लोग सवार थे। टक्कर लगने कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नि और माता-पुत्र की मौत हुई है। डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।