फाइनेंसर के दफ्तर में दिनदहाड़े डकैती-लूट ली नगदी, अंगूठी व अन्य सामान

फाइनेंसर के दफ्तर में दिनदहाड़े डकैती-लूट ली नगदी, अंगूठी व अन्य सामान

मेरठ। बेखौफ हुए बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से लगातार दूसरे दिन महानगर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए फाइनेंसर के दफ्तर में घुसकर हथियारों की नोक पर हजारों रुपए की नकदी, सोने की अंगूठी और अन्य कीमती सामान लूट लिया। लूटपाट करने के बाद बदमाश आराम के साथ समेटे गए सामान को लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ करते हुए बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाई। पुलिस फाइनेंसर के दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी साथ ले गई है।

मंगलवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में घर के अंदर ही मालिक संजीव गोयल द्वारा स्थापित कर रखें गर्वित फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में संजीव गोयल और उनकी महिला कर्मचारी बैठी हुई थी। इसी दौरान बाइक और स्कूटी पर सवार होकर पांच बदमाश उनके घर के बाहर पहुंचे। एक बदमाश स्थिति पर निगाह रखने के लिये घर के बाहर घूमने लगा, जबकि चार अन्य बदमाश ऑफिस में पहुंच गए। मोबाइल फाइनेंस कराने का झांसा देकर बदमाशों ने संजीव गोयल को पिस्टल लगाकर 50 हजार की नकदी, ज्वेलरी और तीन मोबाइल लूट लिये। जाते हुए बदमाश संजीव गोयल और उनकी महिला कर्मचारी को रस्सी से बांध गए।

बदमाशों के जाने के बाद संजीव गोयल ने शोर मचाया। उसके बाद घर के अंदर से परिवार के बाकी सदस्य ऑफिस में पहुंचे। उन्होंने संजीव गोयल की रस्सी को खोला। उसके बाद मेडिकल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी मेडिकल देवेश कुमार और थाना प्रभारी नौचंदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बदमाश जाते हुए पॉवर सप्लाई की डीवीआर ले गए हैं जबकि सीसीटीवी की डीवीआर बच गई।



Next Story
epmty
epmty
Top