समाज में बेटियों को सुरक्षा व सम्मान की आवश्यकता है- मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी के जन्मोत्सव के अवसर पर आज इंदिरा कालोनी, सरवट रोड पर मां का दरबार हरी सब्जियों से सजाया गया। इस अवसर पर आरती, पूजन के पश्चात मां शाकुंभरी के भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी, हिंदू महासंघ के संरक्षक व हम फाउंडेशन (भारत) के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने मां शाकुंभरी का पूजन व आरती की और इसके पश्चात विशाल भंडारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी व विशिष्ट अतिथि केपी चौधरी प्रदेश अध्यक्ष भारत लोक सेवक पार्टी ने पूजन व आरती में भाग लिया। सभी श्रद्धालुओं ने आज सुबह से ही पूरा दिन मां शाकुंभरी के सुंदर भजन व कीर्तन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर मां शाकुंभरी का भंडारा भी हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूजन भी हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी समेत सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि समाज में बेटियों को सुरक्षा व सम्मान की आवश्यकता है, आज की बेटियाँ किसी भी तरह से बेटों से कम नहीं है। मां शाकुंभरी का यही संदेश समाज में जाना चाहिए कि नारी शक्ति को भी आगे बढ़ने का अवसर बिना किसी भेदभाव के प्रदान करना चाहिए, ताकि वे भी अपनी खुशहाली भरी ज़िन्दगी जी सके। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र तायल गुरुजी, सुरेंद्र तायल, अंकुर जैन, सुनील तायल, ममता त्यागी आदि मौजूद रहे।