डासना देवी मंदिर पत्थरबाजी मामला-एक्शन में आई पुलिस- 2 पत्थरबाज अरेस्ट

डासना देवी मंदिर पत्थरबाजी मामला-एक्शन में आई पुलिस- 2 पत्थरबाज अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। श्री शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी की ओर से पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद मंदिर पर पथराव करने के मामले में एक्शन में आई पुलिस द्वारा अब दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जनपद गाजियाबाद की वेव सिटी थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात की गई कार्यवाही के अंतर्गत पिछले दिनों गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर पर पथराव करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पत्थरबाजी की इस घटना के सिलसिले में अभी तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। उल्लेखनीय है की श्री शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने 29 सितंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान देते हुए मोहम्मद साहब को लेकर टिप्पणी कर दी थी।

3 अक्टूबर को भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद सिहानी गेट थाना पुलिस द्वारा यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 4 अक्टूबर की रात दूसरे समुदाय के लोगों की भारी भीड़ ने धार्मिक नारेबाजी करते हुए डासना देवी मंदिर की तरफ कूच कर दिया था और पुलिस के रोकने पर उन्मादी भीड़ ने पथराव किया था। पुलिस इस घटना में अभी तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी थी। अब शुक्रवार की रात वेव सिटी थाना पुलिस ने पत्थर बाजी के मामले में मोमिन एवं वाहिद को गिरफ्तार किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top