दुस्साहस- बैंकट हॉल में घुसकर लूट-रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार
लखनऊ। विवाह मंडप में घुसे बाइक सवार बदमाश बारात में दूल्हे के पिता के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। जब तक लोग बदमाशों का पीछा करते उस समय तक लूट करने वाले बदमाश काफी दूर जा चुके थे। बैग में तकरीबन 63000 रूपये की नकदी थी। घटना के बाद कुछ दूर तक कन्या पक्ष के लोगों ने बाइक से बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। बाद में किसी तरह से दोनों पक्षों ने स्वयं को संयमित करते हुए शादी की रस्में अदा की।
जनपद जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव में दयाशंकर पटेल की बेटी नीलम की शादी मंडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कुदनापुर गांव के उमाशंकर के बेटे वीरेंद्र पटेल के साथ निश्चित हुई थी। नियत तिथि पर बृहस्पतिवार की देर सांय बारात आई और वधू पक्ष की ओर से बारातियों की जमकर आवभगत की गई। शाम के समय द्वार द्वारचार के बाद जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस बीच दूल्हे के पिता उमाशंकर पटेल अपने रिश्तेदारों के साथ रात लगभग 12.00 बजे विवाह मंडप में जा रहे थे। कन्या पक्ष के लोगों का भी गाड़ियों में आवागमन चल रहा था। जैसे ही वह सड़क पर निकलकर विवाह मंडप की तरफ बढ़े। उसी समय बंधवा की तरफ से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश वहां पहुंचे और दूल्हे के पिता के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग छीनते हुए कन्या पक्ष के कुछ लोगों ने देखा तो समझा की बारात के लोग ही हैं जो आपस में हंसी ठिठोली और मजाक कर रहे हैं। जब दूल्हे के पिता ने दुल्हन पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दी तो कुछ लोग बाइक लेकर बदमाशों के पीछे निकले। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। कुछ देर के लिए शादी में हड़बड़ी का माहौल उत्पन्न हो गया। बाद में दुल्हन पक्ष व दूल्हे पक्ष के लोगों ने मिलकर शादी की बाकी बची रस्मों को हंसी खुशी के साथ पूरी कर दुल्हन की विदाई कराई और घर चले गए।