नल से पानी भरने पर दलित को पीटा, 3 गिरफ्तार

नल से पानी भरने पर दलित को पीटा, 3 गिरफ्तार

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में दलितों के साथ हुई मारपीट मामले के तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को मामले की जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि प्रेमनगर थानाक्षेत्र के सैंयर गांव में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर रविवार को दलित और यादव पक्ष के बीच विवाद हुआ था। दलित पक्ष ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि यादव पक्ष ने जातिसूचक शब्दों को इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की साथ उन्हें नल से पानी भरने से रोक दिया और फिर मारपीट भी की। मामले में नौ आरोपियों में से तीन रमेश यादव, प्रमोद यादव और सोनू यादव को गिरफ्त्तार कर लिया गया है। यह सभी सैयर गांव के ही रहने वाले हैं।

दलित पक्ष ने मामले में नौ लोगों मोनू यादव, सोनू यादव , अर्जुन यादव, रमेश यादव, रामबाबू यादव, प्रमोद यादव, कालीचरण, उषा यादव, हल्की यादव के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी थी। इनमें से तीन के अलावा बाकी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं लेकिन जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है और दलित या कमजोर तबके के लोगों को संरक्षित करने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे। जाति या धर्म के आधार पर किसी तरह का शोषण नहीं होने दिया जायेगा। गांव में पहले कभी पानी भरने को लेकर इस घटना के पहले किसी तरह के विवाद के बारे में भी पूरी जांच की गयी है लेकिन पहले कभी इस तरह का कोई विवाद, नहीं होने की बात सामने आयी है। आगे भी गांव में ऐसी घटना न हो इसकी व्यवस्था की जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top