बाजार में फटा सिलेंडर, दो महिलाएं चपेट में आई, मची भगदड़
अयोध्या। साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने के लिए गई दो महिलाएं गुब्बारा भरने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद उसकी चपेट में आकर घायल हो गई है। दोनों को आनन-फानन के भीतर जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। सिलेंडर के फटते ही बाजार में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। धमाका इतना तेज था कि सिलेंडर जिस साइकिल के ऊपर रखा हुआ था, वह वह भी पिघल गई है।
अयोध्या के आगा गंज बाजार में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था, जहां 500 से भी अधिक लोग अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करने में लगे हुए थे। इसी दौरान गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जोरदार धमाका होते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। फटे सिलेंडर की चपेट में आकर बाजार में खरीदारी कर रही दो महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिन्हे मौके पर जमा हुए लोगों द्वारा आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए सीएचसी पर भेजा गया। जहां दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने की वजह से दोनों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय गांव ओपन भरिया निवासी सुखराम अपनी साइकिल पर गुब्बारों में गैस भरने वाले सिलेंडर को साइकिल समेत छोड़कर एक दुकान पर चाय पीने के लिए चला गया था। उसी दौरान अचानक से सिलेंडर फट गया और 60 वर्षीय फूलजहां एवं 55 वर्षीय अजीजुल निशा सिलेंडर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। धमाके के बाद साइकिल सवार मौके पर नहीं मिला, लेकिन उसकी साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।