साइबर हेल्प सेंटर ने साइबर ठगों को दिखाया ठेंगा-हलक से निकालें रुपए
मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस की साइबर सेवा लोगों के लिए लगातार राहत का जरिया बनी हुई है। साइबर हेल्प सेंटर ने कई लोगों से ठगी गई भारी धनराशि उनके हलक से निकालकर पीड़ितों को वापस करा दी है।
जनपद के कस्बा एवं थाना मीरापुर के मोहल्ला मुकल्लमपुरा निवासी अजय कुमार पुत्र रमेश चंद के पास अज्ञात व्यक्ति ने उसे लोन दिलाने के बहाने मनी रिक्वेस्ट भेजी, जैसे ही अजय कुमार ने उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया, वैसे ही उसके खाते से 50 हजार रुपए की भारी-भरकम धनराशि साइबर ठग के खाते में चली गई। पीड़ित ने साइबर हेल्प सेंटर को शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने तुरंत ही कैशफ्री एवं एक्टिव पे को इस फ्रॉड से अवगत कराया, जिसके चलते पीड़ित के खाते से गई 50 हजार रुपए की धनराशि में से 22000 रुपए की धनराशि पीड़ित के खाते में वापिस करा दी गई है। बाकी बची धनराशि को वापस दिलाने के प्रयास हेल्प सेंटर जारी रखे हुए हैं। उधर इसी तरह से थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आनंद विहार निवासी अनिल कुमार की पत्नी प्रमिला सिंह के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए उनके पास मनी रिक्वेस्ट भेजी और उनके साथ 57 हजार 995 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पीड़िता ने इस बाबत साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर मदद की गुजारिश की, जिसके चलते साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी की ओर से की गई कार्यवाही के तहत पीड़िता की संपूर्ण धनराशि उसके खाते में वापिस करा दी गई है। दोनों पीड़ितों ने साइबर हेल्प सेंटर पर भारी का इस मदद के लिए आभार जताया है।