साइबर सेल ने ठगी हुई रकम पीड़ित को कराई वापस- SP ने दिया इनाम
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन मे जनपद की साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही का ही परिणाम है कि पीड़ित व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से ठगी किये गये करीब 2,73,186/- रूपये वापस कराये। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा साइबर सेल टीम को इनाम देने की भी घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि विनीत कुमार पुत्र पुन्नालाल निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली द्वारा पुलिस अधीक्षक शामली के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका हसनपुर लुहारी एसबीआई बैंक में खाता है, जिसपर उसने क्रेडिट कार्ड लिया था। दिनांक 16.12.2021 को समय करीब 5.30 बजे उनके मोबाइल नम्बर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड आनलाइन एक्टीवेट करना है। इसके बाद क्रेडिट कार्ड की सभी जानकारी लेकर क्रेडिट कार्ड से 2,73,186 रूपये धोखाधडी से निकाल लिये गये।
उक्त सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा साइबर सेल शामली को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए विनीत कुमार से धोखाधडी से की गयी क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन को आईडेन्टीफाई करने के लिये जरूरी सूचना लेते हुए तत्परता से बैंक ट्राजेक्शन मे ठगी गई धनराशि 2,73,186/- रूपये विनीत कुमार उपरोक्त के क्रेडिट कार्ड में रिफण्ड करायी गयी, जिसके लिये विनीत कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव व साइबर सेल का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा साइबर सेल टीम को 20,000/- रूपये के नकद पुरस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।