पीड़ित की ठगी हुई रकम साइबर सेल ने कराई वापस

पीड़ित की ठगी हुई रकम साइबर सेल ने कराई वापस

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही का ही परिणाम है कि एक व्यकित के बैंक खाते से धोखे से डेबिट की गई रकम को वापस कराया है। अपनी रकम वापस पाकर पीड़ित ने पुलिस को थैंक यू बोला।

गौरतलब है कि संजीव कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी मौहल्ला काकानगर निकट बालाजी धाम थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ने सूचना दी थी कि वे सनराईज स्कूल लीलोन मे अध्यापक है। दिनांक 31.08.2021 को पीडित का ए0टी0एम0 चालू करने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बनकर पीडित को कॉल करके, पीडित से उसके अकाउंट की डिटेल्स लेकर पीडित के अकाउंट से 19,500/- रूपये की धनराशि डेबिट कर ली थी। इसके बाद पीडित द्वारा अपना अकाउंट चौक किया गया। तो देखा कि अकाउंट मे बैलेन्स कट गया था। साइबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए संजीव कुमार से धोखाधडी से की गई डेबिट ट्रांजैक्शन को आईडेन्टीफाई करने के लिये जरूरी सूचना लेते हुए तत्परता से बैंक ट्राजेक्शन मे ठगी गई धनराशि 19,500/- रुपये संजीव कुमार उपरोक्त के बैंक खाता में रिफण्ड करायी गई, जिसके लिए संजीव कुमार द्वारा साइबर सेल का आभार व्यक्त किया गया।




Next Story
epmty
epmty
Top