जन्माष्टमी पर सभी को मिलेगी कटौती मुक्त 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति

लखनऊ। मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।
उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा0 आशीष कुमार गोयल नें बताया है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिये वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को विशेष सर्तकता के लिये निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि 07 सितम्बर को जन्माष्टमी के त्योहार पर प्रदेश में 24 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जानी है इस हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही अभी से कर ली जायें। 1912 टोल फ्री नम्बर पर सप्लाई तथा क्षतिग्रस्त परिवर्तकों के बदलनें से सम्बन्धित शिकायतों का भी तत्परता से निस्तारण करा लिया जाये। विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी। सभी वितरण कार्मिक फोन चालू रखें तथा कार्यक्षेत्र में रहें।
शक्ति भवन में आज आर0डी0एस0एस0 योजना के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक कारपोरेशन अध्यक्ष डा0 आशीष गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। योजना के माध्यम से प्रदेश की विद्युत व्यवस्था के आधुनिकीकरण के साथ विद्युत आपूर्ति को और बेहतर करनें हेतु क्या क्या कार्य कराये जाने है इसका प्रस्तुतिकरण भी किया गया।
कारपोरेशन अध्यक्ष नें बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना के माध्यम से विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनानें, लाइन हानियों कम करने, विद्युत चोरी रोकनें तथा .ट्रिपिग विहीन आपूर्ति हो इसके लिये दीघ्रगामी कार्य कराये।
अध्यक्ष नें कहा कि इस योजना के तहत जो भी कार्य प्रस्तावित किये जायें उनमे उपभोक्ता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत वितरण निगमों के वित्तीय हितों को शीर्ष प्राथमिकता को ध्यान में रखा जाये। उन्होनें कहा कि उन क्षेत्रों में ही सबसे पहले नये सब स्टेशन बनाये जायें जहां उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति के लिये सब स्टेशनों की सब में ज्यादा आवश्यकता है। इसी तरह 33/11 के0वी0 सब स्टेशन जहां ओवर लोडेड हैं या ट्रांसफार्मर ओवर लोडेड हैं वहां उनके क्षमता वृद्धि के लिये प्रस्ताव भेजे जायें।
इसी तरह लाइन हानियों कम करनें हेतु सबसे पहले उन क्षेत्रों में कार्य कराये जायें जहां सबसे ज्यादा बिजली की खपत के साथ चोरी है। अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रत्येक कार्य में उपभोक्ता को बेहतर विद्युत आपूर्ति देना और दी गयी विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष विद्युत बिल वसूलना होना चाहिए। इन मुख्य उददेश्यों को ध्यान में रखकर ही विद्युत से सम्बन्धित इंफ्रा स्ट्रेक्चर को मजबूत करनें का कार्य होना है।
अध्यक्ष नें कहा कि इस योजना में 2030 तक की संभावनाओं को ध्यान में रखकर कार्य होनें चाहिए। जिससे किसी भी क्षेत्र में यदि उपभोक्ता कनेक्शन चाहे तो उसे तकनीकी असमर्थताओं के कारण मना न करना पड़े। शहरों के आस-पास जहां विस्तार हो रहा है वहां जरूर इन्फ्रास्टेक्चर बढ़ाया जाये।
इसी तरह जहां उद्योग या व्यापार सम्बन्धी विस्तार की संभावना हो वहां भी विद्युत इन्फ्रास्टेक्चर मजबूत किया जाये। ट्रांसफार्मर या लाइनें ओवर लोडिग के कारण क्षतिग्रस्त होती है अतः जहां ओवर लोडिग है या आगे हो सकती है वहां क्षमता वृद्धि के कार्य कराये जाने हेतु प्राथमिकता दी जाये।
शक्ति भवन में सम्पन्न इस समीक्षा बैठक में पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार उत्पादन निगम के प्रबन्ध निदेशक गुरू प्रसाद, प्रदेश के सभी वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशक, निदेशक तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित थे।