मिले शावक, ग्रामीणों में अब गुलदार की दहशत

मिले शावक, ग्रामीणों में अब गुलदार की दहशत

बिजनौर। खेत में गुलदार के शावक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी मौके पर पहुंच गए और भारी भीड़ जमा हो गई। आखिर में किसानों ने वन विभाग को सूचना दी। आसपास में गुलदार के होने की आशंका से किसानों में भय का माहौल है।

नहटौर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव के जंगल में सचिन त्यागी के खेत में दिनदहाड़े गुलदार के तीन शावक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस दौरान आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी इकट्ठा हो गए।

आखिर में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन घंटों बाद तक भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। उधर ग्रामीणों का मानना है कि खेत में शावक मिलने का मतलब है कि गुलदार भी आसपास खेतों में ही होगा। अब इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत पसरी हुई हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top