CSC प्रभारी ने कहा मैं हूं सबसे बड़ा गुंडा-CMO बोले लगाऊंगा लगाम

CSC प्रभारी ने कहा मैं हूं सबसे बड़ा गुंडा-CMO बोले लगाऊंगा लगाम

बुलंदशहर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रभारी के अपने ही स्टाफ के सामने बोल बिगड़ गए हैं। सीएचसी प्रभारी ने कहा है कि मैं अस्पताल का सबसे बड़ा गुंडा हूं। इसलिए यहां पर किसी और की गुंडई कतई नहीं चलेगी। उधर मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ विनय कुमार ने कहा है कि सीएचसी प्रभारी की ओर से कहे गये शब्द काफी गलत है। प्रभारी के बिगड़े बोल पर लगाम अवश्य लगाई जाएगी।

दरअसल जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर वायरल हो रहा है। अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन विकास कुमार और उसकी पत्नी को जमकर फटकार लगाते हुए प्रभारी डॉ निखिल कह रहे हैं कि इस अस्पताल का सबसे बड़ा गुंडा मैं हूं। यहां पर किसी और की गुंडई कतई नहीं चलेगी। एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की प्रभारी चिकित्सक ने लैब टेक्नीशियन को धमकी तक दे डाली। जब डॉक्टर साहब का यह कारनामा किसी ने वीडियो में कैद कर लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो गुंडा होने का दावा करने वाले डॉक्टर साहब तपाक से बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने पूरे मामले का ठीकरा लैब टेक्नीशियन के ऊपर फोड़ दिया है।

उधर सीएमओ डॉ विनय कुमार का कहना है कि सीएचसी प्रभारी के शब्द किसी भी दशा में सही नहीं है। किसी भी सम्मानित पेशे पर बैठे व्यक्ति को इस प्रकार के बोल शोभा नहीं देते हैं। उन्होंने कहा है कि सीएचसी प्रभारी के खिलाफ डिप्टी सीएमओ डॉ बलराज को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद उनके बिगड़े बोलो पर लगाम लगाई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top