कुत्ते के साथ क्रूरता करना पड़ा महंगा- मुकदमा दर्ज

बदायूँ। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में कुत्ते के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार के लिये एक युवक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आरोपी युवक जुनैद ईद पर अपने घर आया था और गली में घूमने वाले एक आवारा कुत्ते को पूंछ पकड़ कर घुमाते हुए उस को जमीन पर पटक दिया था। आरोपी कुत्ते को परेशान करते हुए मजे ले रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मैं @budaunpolice का हमेशा दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मेरे जिला बदायूं की पुलिस पर मुझे गर्व है जो कि हमेशा बेजुवानों के हित मे आगे आती है। कुत्ते की टांग पकड़के फेकने पर इंस्पेक्टर श्री संजीव शुक्ला जी द्वारा मुकदमा पंजीकृत।
— Vikendra Sharma (@vikendra_sharma) May 27, 2022
धन्यवाद 🙏@BudaunSp@pfaindia@MeetAshar1 pic.twitter.com/ZAlIWdjXz1
पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने ट्विटर पर शिकायत दर्ज करा दी । इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को चिन्हित कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। सहसवान कोतवाली के इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला का कहना है कि आरोपी युवक इस समय दिल्ली में है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
वार्ता