नहीं मिली छुट्टी तो CRPF जवान ने खुद को उड़ाया
चंदौली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में मतदान ड्यूटी करने के लिए आए सीआरपीएफ जवान ने खुद को इंसास राइफल से गोली मारकर उड़ा लिया है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि छुट्टी नहीं मिलने के कारण सीआरपीएफ का जवान तनाव में चल रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ की अल्फा 8 उड़ीसा बटालियन की कंपनी चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित एसआरबीएस स्कूल में अपना डेरा डाले हुए पड़ी है। सीआरपीएफ में तैनात केरल राज्य के कुन्नुर जिले के रहने वाले विपिन दास देर रात खाना खाने के बाद अन्य जवानों की तरह बैरक में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक से चली गोली की आवाज को सुनकर साथी जवान एवं अन्य लोग बुरी तरह से हतप्रभ रह गए। सीआरपीएफ के जवान जब विपिन दास के पास पहुंचे तो उनके सिर से खून निकल रहा था। उनकी इंसास राइफल एवं एक खाली गोली बगल में पड़ी हुई थी। अधिकारियों की ओर से स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।
विपिन दास के साथ आए अन्य जवानों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में लगातार छह चरण का चुनाव कराने के बाद विपिन दास काफी तनाव में चल रहा था। उसके पैतृक निवास पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित था। लेकिन इसके लिए आला अधिकारियों से उसने छुट्टी की बात भी की थी। साथियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विपिन दास गुमसुम सा रहता था। लेकिन वह ऐसा कदम उठा लेगा, इस बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था।