चुनाव अधिकारी से मारपीट-संगीत सोम का मामला भेजा क्राइम ब्रांच

चुनाव अधिकारी से मारपीट-संगीत सोम का मामला भेजा क्राइम ब्रांच

मेरठ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान मतदान वाले दिन पूर्व विधायक द्वारा चुनाव अधिकारी से की गई मारपीट का मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। मुकदमा स्थानांतरित कर दिए जाने के बाद अब चुनाव अधिकारी से मारपीट मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जाएगी।

18 वीं विधानसभा के गठन के लिए पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान वाले दिन पूर्व विधायक संगीत सोम पर थाना सरधना में चुनाव अधिकारी से मारपीट और हमले के अलावा लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान वाले दिन 10 फरवरी 2022 को सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव सलावा के एक मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी से भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम द्वारा मारपीट की गई थी। इस मामले में इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में लूट सहित अन्य सात धाराएं संगीत सोम पर लगाई थीं। मुकदमे में अब विवेचना क्राइम ब्रांच को दे गई है। इससे संगीत सोम की मुसीबत बढ़नी तय है।

घटना वाले दिन मौके पर डीएम और एसएसपी भी पहुंचे थे। दोनों अधिकारियों ने संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top