एक्सप्रेस के इंजन में फंसी गाय-थम गए ट्रेनों के पहिए मची, अफरा तफरी

एक्सप्रेस के इंजन में फंसी गाय-थम गए ट्रेनों के पहिए मची, अफरा तफरी

बुलंदशहर। दिल्ली-अलीगढ़ मार्ग पर यात्रियों को लेकर दौड़ रही वैशाली एक्सप्रेस के इंजन से टकराई गाय उसी में फंसी रह गई। रेलगाड़ी को वही रोककर इंजन में फंसी गाय को बाहर निकालकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अन्य रेलगाड़ियों के पहिए जहां के तहां थमें रह गए।

शनिवार को दिल्ली-अलीगढ़ मार्ग पर यात्रियों को लेकर अलीगढ़ की तरफ से नई दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन जब जनपद के चोला क्षेत्र के गंगरौल रेलवे हाल्ट के समीप पहुंची तो ट्रेन के सामने अचानक से एक गाय आ गई। ट्रेन से टकराई गाय के इंजन में फंस जाने की वजह से उसका पाइप फट गया। हादसा होते ही रेलगाड़ी को वहीं पर रोक दिया गया।

गंगरौल हाल्ट स्टेशन पर तकरीबन 1 घंटे तक खड़ी रही गाड़ी के इंजन में फंसी गाय को मुश्किल से निकाला गया। इसी बीच गाजियाबाद से सूचना देकर एक लोको पायलट को इंजन लेकर बुलाया गया। तब कहीं जाकर इंजन के साथ वैशाली एक्सप्रेस के डिब्बों को जोड़कर राजधानी दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

इस हादसे की वजह से अन्य रेलगाड़ियों को आसपास के स्टेशनों पर रोकना पड़ा। चोला स्टेशन मास्टर सी के मीणा ने बताया कि इस समय मैं बाहर हूं लेकिन सुनने में आया है कि वैशाली एक्सप्रेस के इंजन में गाय के फंसने की वजह से इंजन का पाइप फट गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top