पुलिस ने कराई मुनादी-कर लिया गौ तस्कर का दो मंजिला मकान जब्त
सुल्तानपुर। अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने में लगी पुलिस की ओर से सुल्तानपुर में आज फिर से एक बड़ी कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर में निरूद्ध एक गौ तस्कर की तकरीबन 4000000 रुपए की संपत्ति को पुलिस ने बाकायदा मुनादी कराने के बाद जब्त कर लिया है। गैंगस्टर के खिलाफ की गई इस पुलिसिया कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डॉ विपिन मिश्रा ने जिला मुख्यालय पर मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया है कि जिला मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर ने पिछले महीने की 28 मई को निर्देश दिया था कि सरकार बनाम पलालू उर्फ जावेद आलम उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय सजीर खान निवासी तातो मुरैनी थाना चांदा गैंगस्टर में निरूद्ध है। उसके खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना चांदा में दर्ज है। अभियुक्त पलालो उर्फ जावेद आलम उर्फ सोनू द्वारा अवैध तरीके से अपराध करते हुए अर्जित की गई संपत्ति से बनाया जा रहा मकान, जिसका कुल मूल्य तकरीबन 4000000 रुपए है उसे कुर्क करते हुए सील कर लिया जाए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर आज पुलिस टीम को कार्यवाही करने के लिए मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे उप जिला मजिस्ट्रेट लंभुआ, क्षेत्राधिकारी लंभुआ, प्रभारी निरीक्षक लंभुआ, थाना अध्यक्ष चांदा एवं चौकी इंचार्ज गारव पूर्वा एवं पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में सर्वसाधारण को मुनादी कराते हुए आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ उसके दो मंजिला मकान को कुर्क करने की कार्यवाही की गई है।
इस प्रकरण के संबंध में भूमि मामले को लेकर राजस्व विभाग द्वारा अलग से अतिक्रमण के विरुद्ध राजस्व संहिता के अंतर्गत अब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही के बाद अब गौ हत्या के अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।