एनकाउंटर में गौ तस्कर हुआ लंगड़ा- साथी शिकंजे से निकलकर गया भाग
मेरठ। दबिश देने के लिए पहुंची पुलिस का गौ तस्करों ने मुकाबला करना शुरू कर दिया। एनकाउंटर में बचाव के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली की चपेट में आकर एक गौ तस्कर लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार किए गए गौ तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बृहस्पतिवार को एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया है कि आज सवेरे थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा फिरोज नगर में गौ तस्कर शहजाद पुत्र शौकत निवासी घंटे वाली गली की तलाश में गांव बझौट के पास दबिश दी गई थी। इस दौरान शहजाद और उसके साथ ही सफान पुत्र जब्बार निवासी सराय जीना थाना कोतवाली ने पुलिस दल का मुकाबला करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस दल द्वारा खुद को बचाते हुए जब आत्म रक्षार्थ फायरिंग की गई तो एक गोली शहजाद के दाहिने पैर में जा लगी जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा।
पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान उसका साथी सफान मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस को लंगड़े हुए गौ तस्कर के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बदमाश की जेब से भी दो जिंदा कारतूसों के अलावा एक बाइक बरामद की गई है। घायल हुए बदमाश को फिलहाल पुलिस द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।