चारा डालने गये छात्र पर गाय हुई हमलावर- उतार दिया मौत के घाट

चारा डालने गये छात्र पर गाय हुई हमलावर- उतार दिया मौत के घाट
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। जनपद के थाना फूलपुर इलाके में पडने वाले कस्बे में चारा डालने गये हाईस्कूल के छात्र पर गाय ने हमला कर उसकी जान ले ली। गंभीर हालत में देखते हुए लोग पास के हॉस्पिटल में लेकर गये, तब तक हाईस्कूल का छात्र दम तोड चुका था। छोटे पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फूलपुर के इलाके में पडने वाले कस्बा जलालपुर के रहने वाले रामजतन पासी का सबसे छोटा पुत्र लवकुश आज अलसुबह अपनी गाय को चारा डालने के लिये गया था। इसी दौरान गाय ने लवकुश पर हमला बोल दिया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पडा। गाय सींगो से हमला करती रही और बाद में उसे पैरों से रौंद दिया। चीखों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां लवकुश गंभीर हालत में था। लवकुश को उपचार के लिये आनन-फानन में निकट के चिकित्सालय में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि लवकुश तीन भाईयों में सबसे छोटा था और इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top