मरीजों को लगने के बजाय कूड़े के ढेर में मिली कोविड वैक्सीन

मरीजों को लगने के बजाय कूड़े के ढेर में मिली कोविड वैक्सीन

रायबरेली। कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा से बढ़ने के बाद लोग वैक्सीन की खुराक लगवाने को अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। दूसरी तरफ कूड़े के ढेर में मिल रही वैक्सीन की सैकड़ों खुराकों ने स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं।

दरअसल ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कुछ लोग स्थानीय सीएचसी पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए गए थे। अस्पताल पहुंचे लोगों से स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से कहा गया कि फिलहाल केंद्र पर वैक्सीन नहीं है, जब आएगी, तब लगवा लेना। स्वास्थ्यकर्मियों के जवाब से निराश होकर वापिस लौट रहे कुछ लोगों को जब अस्पताल परिसर में कूड़े के ढेर पर फेंकी गई कोविशील्ड वैक्सीन की सैकड़ों डोज पड़ी हुई दिखाई दी तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। लोगों ने बताया कि अस्पताल में कूडे में वैक्सीन की सैकड़ों डोज का ढेर लगा हुआ था, जबकि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से लोगों को बता दिया जाता है कि वैक्सीन नहीं है। अस्पताल के कूडे के ढेर में कोविशील्ड की डोज पडी हुई मिलने के मामले को लेकर जब सीएमओ वीरेंद्र सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनकी ओर से फोन नहीं उठाया गया।



Next Story
epmty
epmty
Top