दम्पति की धारदार हथियार से हत्या
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बजरिया क्षेत्र में एक दंपत्ति की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामबाग मोहल्ले में रमेश तिवारी के मकान में शिवम नामक युवक पत्नी जूली के साथ किराये पर रहता था। दोनों की शादी एक साल पूर्व हुई थी। शिवम मटर पापड़ी व चाय का ठेला इलाके में लगाता था। गुरूवार सुबह शिवम के कमरे का दरवाजा देर तक न खुलने पर पड़ोसियों ने अंदर देखा तो दंपत्ति के रक्तरंजित शव जमीन पर पड़े हुए थे। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही बजरिया थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
हत्याकांड की सूचना पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति, एडीसीपी ब्रजेश श्रीवास्तव समेत फॉरेंसिक टीम पहुंची। आलाधिकारियों ने मौके की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य जुटाए। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया जांच में चाकू से गोदकर दम्पति की हत्या की गई है।
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि किराये के मकान में रहने वाले दम्पति के शव मिले हैं। दोनों की हत्या चाकू से गोदकर किए जाने की लग रही है। पूछताछ में पता चला है कि दम्पति रात में आईपीएल मैच देखकर सोया था। जिस मकान में यह घटना हुई है वहां छह परिवार रहते हैं। अंदर आने जाने का एक ही रास्ता है। इसलिए किसी जानकार द्वारा ही हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। रंजिश के बिंदु के साथ अन्य कारणों का पता लगाते हुए पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं। शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाएगा।
वार्ता